कटंगी: पुलिस ने 24 घंटे में नट्टी टोला में हुए हांके दंपत्ति डबल मर्डर का खुलासा किया, भतीजे और नाती ने मिलकर की थी हत्या
कटंगी शहर में नट्टीटोला रोड़ में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। हांके दंपत्ति की हत्या को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि घर-परिवार से जुड़े दो सदस्यों ने मिलकर अंजाम दिया है। शुक्रवार की शाम साढ़े 04 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहित उपाध्याय, एसडीओपी विवेक शर्मा, सीएसपी वैशाली कराहलिया ने कटंगी थाने में प्रेस वार्ता की।