चुर्खी थाना क्षेत्र के हथनौरा गांव में एक गर्भवती महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है, मृतका के परिजनों ने प्रसव के बाद इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है, हथनौरा गांव निवासी 23 वर्षीय प्रिया पत्नी संजय को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने कालपी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।