बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सीसीएल के ओएसडी अनूप हानूजा ने शुक्रवार समय लगभग साढ़े बारह बजे ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम ( कल्याणी) और एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा पीओ को आवश्यक दिशा - निर्देश देते हुए कहा कि कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय से पूरा करें।