अजमेर: कैसरगंज में नशा तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश पकड़े, 20 किलो गांजा ज़ब्त, कुरियर पार्सल की आड़ में चला रहे थे धंधा
मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस की स्पेशल टीम की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने केसरगंज स्थित टेकराम कोरियर कंपनी के जरिए मंगवाया गया करीब 20 किलो गांजा जप्त किया, एक कर में सवार होकर गांजे का पार्सल लेने आए चार लोगों को घेराबंदी दबोचा गया।