निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट महिला बाइक खरीदार से 54000 लेकर फरार हो गया है। पीड़ित महिला सालिमपुर थाना क्षेत्र के काला दियारा निवासी शीला देवी है। गोविंदपुरी स्थित बाइक शोरूम से 2023 में बाइक फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस करा कर खरीदी थी। नो ड्यूज के लिए एजेंट 54000 रु शीला देवी से लेकर फरार हो गया है।पीड़ित महिला फतुहा थाना में एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।