आज दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के ख़िलाफ़ कांग्रेस की हल्ला बोल महारैली में शामिल हुए। बूंदी से भी काफी लोग अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जावेद जेड के नेतृत्व में पहुंचे। "वोट चोरी" लोकतंत्र के खिलाफ एक अपराध है, देश की आवाम के साथ धोखाधड़ी है। अब भारतवर्ष के हर घर से एक ही आवाज निकलेगी "वोट चोर गद्दी छोड़" और ये आज दिल्ली के रामलीला मैदान से तय होगा।