टिकारी: महमन्ना में 11 हजार वॉल्ट के तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत, विधायक ने जताया खेद
Tikari, Gaya | Oct 5, 2025 महमन्ना निवासी 35 वर्षीय श्याम सुंदर यादव के हाई वोल्टेज कर्रेंट की चपेट में आने से असामयिक निधन उपरांत विधायक डॉ अनिल कुमार ने रविवार संध्या 4 बजे शोकाकुल परिजन से मुलाकात की। दशहरा पर्व के बीच घटी घटना को दुखद बताते हुए परिजनों को सांत्वना दी। पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे युवक पर 11 हजार वोल्ट का टूटा हुआ तार गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।