उचेहरा: कोनी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटा चार पहिया वाहन, बड़ा हादसा होने से टला
नागौद उंचेहरा मार्ग के मध्य कोनी गाव के नजदीक गुरुवार की रात्रि 4 पहिया वाहन अनियंत्रित हो पल्टा।वाहन का गेट लॉक हो जाने से चालक कुछ देर तक 4 पहिया वाहन में फ़सा रहा।इस दौरान वहां से गुजरे राहगीरो ने चालक को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला।बड़ा हादसा घटित होने से बचा बाल-बाल,किसी के हताहत नही होने की खबर बताई गई है।