कलेक्टर भिण्ड एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना एवं श्रीमती किरन सेंगर द्वारा गोरमी स्थित डेयरियों एवं गोरमी में दूध एकत्रित करने वाले वाहनों की सघन जांच कर दूध के नमूने लिए गए। फर्म गौरव डेयरी प्रो. सौरभ सिंह भदौरिया पुत्र श्री राजेश सिंह भदौरिया की डेयरी से दूध का नमूना, राघव डेयरी से सैंपल भेजे,1 बजे की कार्यवाही