नागौद: 7 नवंबर को आयोजित यूनिटी मार्च की तैयारी बैठक विश्राम गृह में आयोजित की गई
Nagod, Satna | Nov 3, 2025 भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के अदेशानुरूप भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह पखवाड़े दिवस के रूप में देश में मनाया जा रहा है।उसी के तहत अगामनी 7 नवंबर ऐतिहासिक स्थल भरहुत से यूनिटी मार्च का आयोजन होना है। पैदल मार्च भरहुत से प्रारंभ हो उंचेहरा बस स्टैंड उंचेहरा में शभा के रूप समाप्त होगा।जिसकी तैयारी बैठक का विश्रामगृह में हुआ आयोजन।