वारासिवनी: ग्राम पंचायत सिर्रा (माताटोला) में मंडई उत्सव में पहुंचे विधायक विवेक विक्की पटेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
वारासिवनी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिर्रा (माताटोला) में आयोजित मंडई उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। सोमवार को दोपहर 1:00 बजे वारासिवनी जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी।