खटीमा: झनकइया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने अवैध मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी
क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का खेल शुरू हो गया है।खनन माफिया अब धीरे-धीरे सक्रिय होने लगे है। वही झनकइया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस प्रशासन ने पड़कर सीज करके थाना परिसर में खड़ा किया।