घट्टिया: आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ सड़क पर उतरा सर्व ब्राह्मण समाज
घट्टिया में विवादित बयान का जताया विरोध।
Ghatiya, Ujjain | Nov 26, 2025 घट्टिया में बुधवार को दोपहर 1 बजे सर्व ब्राह्मण समाज ने आजक्स के प्रदेश अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के कथित विवादित बयान के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। अस्पताल चौराहे से बस स्टैंड तक ब्राह्मण समाज ने रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की बस स्टैंड पर संतोष वर्मा का पुतला दहन किया इस दौरान पुतले को जूतों की माला पहनाई।