सकरा: सकरा वाजिद गांव में रसोई गैस रिसाव से घर में आग, दस हजार नकद समेत लाखों का सामान बर्बाद
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव के नया महादलित टोला में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। इस मामले को की पीड़ित ने रविवार दोपहर करीब तीन बजे में थाने में शिक़ायत दर्ज कराई गई। पीड़ित पवन ठाकुर ने बताया कि सुबह में चाय बनाने के दौरान घर में आग लग गई।