भिवानी: डीईओ और बीईओ ने विद्यार्थियों के अनुशासन और शारीरिक विकास के लिए डंबल, लेजियम और मास पीटी के अभ्यास का निरीक्षण किया
गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय भीम स्टेडियम में दी जाने वाली डंबल, लेजियम व मास पीटी के लिए वीरवार को स्थानीय किरोड़ीमल पब्लिक स्कूल में अभ्यास किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर व भिवानी खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने डंबल, लेजियम व मास पीटी के अभ्यास का निरीक्षण किया।