पैलानी: मिशनशक्ति 5.0 अभियान के तहत संगम इंटर कॉलेज, चिल्ला में प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को जागरूक किया
Pailani, Banda | Oct 17, 2025 पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम मे बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत संगम इंटर कॉलेज कस्बा चिल्ला में प्रभारी निरीक्षक चिल्ला अनूप दुबे तथा मिशन शक्ति टीम नें विद्यालय स्टाफ के सहयोग से छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन तथा साइबर अपराध के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया है।