बिल्सी: बेहटा गुसाई गांव में रावण का पुतला किया गया दहन, पुतला देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Bilsi, Budaun | Oct 14, 2025 बिल्सी तहसील क्षेत्र के बेहटा गुसाई गांव में आज मंगलवार शाम 6:00 बजे रावण का पुतला दहन किया गया। रावण का पुतला देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से सतर्क रहा और पुलिस ने हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखी।