पीपलू: बनवाड़ा के राजकीय विद्यालय में गूंजा राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम'
Peeplu, Tonk | Nov 7, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम बनवाड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्य आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य पन्नालाल रेगर ने बताया कि आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाड़ा सहित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा, प्राथमिक विद्यालय हाजीपुरा,अमृतनगर, हमीरिया में भी आयोजित किया गया।