नवाबगंज: देवा कस्बे में मारुति वैन जलकर राख, पास खड़ी स्कूटी भी खाक, मोबाइल चार्ज करते समय वैन में लगी आग
बाराबंकी के देवा कस्बे में बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक मारुति वैन में आग लग गई। मोबाइल चार्ज करते समय हुए शॉर्ट सर्किट के कारण वैन धू-धूकर जल गई। इस घटना में वैन के पास खड़ी एक स्कूटी भी जलकर राख हो गई। परिजनों ने बताया कि वैन चालक सुबह गाड़ी में अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग तेजी से फैल गई।