खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के घोड़थंभा हाट बाजार में सांसद मद से लगाया गया सोलर हाई मास्क लाइट खराब हो गया है, जिससे बाजार में अंधेरा छा जाने के कारण दुकानदारों व ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चुकी हाई मास्क लाइट का 3 वेपर लाइट नहीं जल रहा है। महज 1 लाइट ही जल रहा है।