हज़ारीबाग: हजारीबाग में एसीबी की टीम नेअलौन्जा कला से ₹6000 घूस लेते पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ा
हजारीबाग इचाक के अलौन्जा कला निवासी ओमप्रकाश मेहता के द्वारा हजारीबाग एसीबी टीम को आवेदन दिया गया था कि इन्हें मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम अनुज कला में जमीन पर डीसीबी निर्माण कार्य मिला था। इस योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है इस योजना में लगभग 25000 का भुगतान हो चुका है।