गिर्वा: राजस्थान में एसआईआर अभियान तेज़, दो दिन में 30 लाख से अधिक फॉर्म वितरित
Girwa, Udaipur | Nov 5, 2025 राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत बीएलओ ने दो दिन में 30 लाख से अधिक गणना फॉर्म घर-घर जाकर वितरित किए। चित्तौड़गढ़ व अलवर जिले लगातार अग्रणी रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार अब तक 68.17% मतदाताओं की वंशावली मैपिंग पूरी हो चुकी है। बाड़मेर, नागौर, बालोतरा, जालौर और दौसा आगे, जबकि जोधपुर, जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर व अजमेर.