बेलछी: महंथ राम नारायण पूरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकसोहरा में सेंटअप परीक्षा का सफल समापन
Belchhi, Patna | Nov 21, 2025 महंथ राम नारायण पूरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकसोहरा में आयोजित तीन दिवसीय सेंटअप परीक्षा शुक्रवार को सुबह 11 बजे सफल समापन हो गया। परीक्षा में मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी तैयारी का बेहतर प्रदर्शन किया। इस परीक्षा का उद्देश्य मुख्य परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी का आकलन करना तथा उनके आत्मविश्वास को.