रसड़ा: नगरा सहित ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह, गूंजे मंगल गीत और भजन
Rasra, Ballia | Nov 2, 2025 कार्तिक शुक्ल द्वादशी पर रविवार की शाम 7 बजे नगरा नगर पंचायत समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में परंपरागत उल्लास के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह संपन्न हुआ। महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर दीप, फूल और रंगोली से तुलसी माता का चौरा सजाया। शाम ढलते ही विवाह की रस्में आरंभ हुईं तो पूरा माहौल भक्ति और उल्लास से गूंज उठा।