मंगलवार को शाम तकरीबन 7:00 राज्योत्सव-2025 का समापन सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न। मुख्य अतिथि चंद्रहास चंद्राकर ने कहा – छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में छुआ विकास का शिखर। महासमुंद में रजत जयंती राज्योत्सव-2025 का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। कलेक्टर विनय लंगेह सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। लोकनृत्य, गीत-संगीत और प्रदर्शनी ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया।