पधर: पधर में साहल के पास लगा लंबा जाम, लोग परेशान
Padhar, Mandi | Oct 14, 2025 नेशनल हाईवे 154 मंडी पठानकोट पर साहल के पास मंगलवार को शाम 4:00 बजे लंबा जाम लग गया। जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि जाम में बीमार लोग भी फंसे हैं लेकिन शासन और प्रशासन द्वारा उक्त स्थान पर कोई भी जाम को खुलवाने में व्यवस्था नहीं की गई थी जिस कारण लोगों को परेशान होना।