ग्यारसपुर: ग्यारसपुर में कृषि विभाग के अधिकारी की हूटर लगी गाड़ी चर्चा का विषय बनी
शनिवार दोपहर तहसील परिसर में खड़ी कृषि विभाग के एक अधिकारी की शासकीय गाड़ी चर्चा का केंद्र बनी रही। वाहन पर हूटर लगा होने से लोगों को लगा कि कोई वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं, लेकिन नजदीक जाने पर मामला कुछ और निकला। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि शासकीय गाड़ियों पर इस तरह का प्रयोग नियमों का उल्लंघन है और यह गलत संदेश देता है। नगर में इस मामले को लेकर चर्चा जारी है ।