विद्यापति नगर: हसनपुर में जनरल स्टोर के दुकानदार की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम
हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिलवार पंचायत में अज्ञात अपराधियों ने जनरल स्टोर दुकानदार व जीविका बुक कीपर सुरेंद्र कुमार (30), निवासी सिही टोला पिरोना, की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सिही चौक पर दुकान बंद करते समय हुई, जब अपराधियों ने पीछे से पीठ और गले में गोली मारी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सुरेंद्र के दो छोटे बच्चे हैं।