मनकापुर: बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, चार आरोपियों पर छपिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
Mankapur, Gonda | Nov 24, 2025 मुडाडीहा निवासी सुभद्रा ने गढ़ गांव के लेदू, मौलवी,मौलवी के दामाद और लेदू के साढ़ू पर लाठी-डंडे से मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 23 नवंबर की शाम बच्चों के विवाद को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें, उनके बेटे दिपाशु और बेटियो रीता व रंजना को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। सोमवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है