जमुनहा: दिकौली मोड़ से चोरी के मोबाइल फोन और नकदी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दिकौली मोड़ से आरोपी बशारत निवासी ग्राम मोहम्मद अली पुरवा किशुनपुर चन्दन भारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गयी मोबाइल फोन OPPO व तलाशी मे 720 रूपये बरामद किया गया। मोबाइल की बरामदगी के आधार पर धारा की बढ़ोत्तरी की गयी। आरोपी पर श्रावस्ती के अलग-अलग थानों में पहले से 10 मामले दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।