गड़हनी: बलिगांव ठाकुरबाड़ी में चोरी की घटना, आयर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
प्रखंड के बलिगांव ठाकुरबाड़ी में अज्ञात लोगों ने घुस कर जबरन बिस्तर के नीचे रखे करीब 44 हजार रुपए चुरा लिया। ठाकुरबाड़ी के महंत त्यागी बाबा के बयान पर आयर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। महंत ने बताया कि शुक्रवार की रात तीन लोग अचानक रुम में घुस गए और पिस्टल भिड़ा दिया और धमकी देकर पैसा लेकर फरार हो गए।