सूर्यपुरा: एनक्वास की केंद्रीय टीम ने सीओ बाहर स्वास्थ्य उप केंद्र का किया निरीक्षण
सीओबाहर स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुक्रवार को 05 बजे तक निरीक्षण एनक्वास की केंद्रीय टीम ने किया । जिला टीम से आए डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर सीओबाहर का नेशनल क्वालिटी इंसोरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) टिम के सदस्य डॉ सज्जाद हुसैन एवं डॉ धवल कुमार दवे ने यहां की स्वास्थ्य स