भरनो: भरनो में अवैध बालू परिवहन पर जिला खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई
Bharno, Gumla | Nov 1, 2025 उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला खनन टास्क फोर्स की टीम एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार रात्रि लगभग 11:00 से 3 बजे रात तक भरनो थाना क्षेत्र में औचक छापामारी की गई।छापामारी के दौरान भरनो ब्लॉक के समीप टाटा कंपनी का एक हाईवा (पंजीकरण संख्या H13F-6775) को रोककर जांच की गई।जांच के क्रम में वाहन चालक से बालू परिवहन से संबंधित वैध कागज नही था।