बिरौल: BPSC शिक्षिका की संदिग्ध मौत: शादी के 6 महीने बाद खेत में मिला शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल बाजार के डुमरी रोड में BPSC शिक्षिका पुष्पा कुमारी (उम्र 25) का शव ससुराल के घर के पीछे पानी भरे खेत में मिला। मृतका की शादी मार्च 2025 में हुई थी और उसका पति भी BPSC शिक्षक है।