पातेपुर: तीसीऔता थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में एक आरोपी समेत चार को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
तीसीऔता थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं शराब तस्करी मामले में एक महिला समेत चार आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार की शाम 4 बजे जेल भेज दिया। पुलिस शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं दो माह से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी ममता देवी, सरोज राम, सुदेश साहनी तथा प्रद्युम्न कुमार।