गाज़ियाबाद: बरेली जा रही सपा सांसद इकरा हसन को गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोका
बरेली जा रही सपा सांसद इकरा हसन को गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया। दरअसल कुछ दिन पहले जुमे की नमाज के बाद वहां पर बवाल हुआ था, जिसमें पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा सांसद बरेली जा रही थी, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।