बरेली: अखिलेश यादव आज करेंगे आजम खान से मुलाकात, बरेली में पीड़ितों के परिवार से भी कर सकते हैं मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचकर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात आजम खान की जेल से रिहाई के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली भेंट होगी, जिससे इसे राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होकर बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।