सोनबरसा: भूतही में आयोजित भव्य महावीरी झंडा का शांतिपूर्ण समापन
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के भुतही में आयोजित भव्य महावीरी झंडा का शांतिपूर्ण समापन हो गया कड़ी सुरक्षा के बीच झंडा का आयोजन कराया गया था जिसमें विदेश से भी लोग पहुंचे थे झंडा के समापन की जानकारी बुधवार को दी गई है।