बकावंड: कमिश्नर बस्तर संभाग के निर्देशन में हाई स्कूल कोलचूर में नेउता भोज का आयोजन हुआ
कमिश्नर बस्तर संभाग के निर्देशन पर सभी शालाओ में जनप्रतिनिधियों और पालकों की उपस्थिति में बच्चों की नियमित उपस्थिति में सुधार को लेकर नेउता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ब्लॉक बस्तर के हाइस्कूल कोलचुर में प्राचार्य श्रीमती भारती गुप्ता द्वारा नेउता भोज करवाया गया। इस अवसर पर ग्रामपंचायत, एस एम सी के सदस्यगण, पालकगण, बी ई ओ, ए बी ई