कोल: देहली गेट पुलिस ने फ़र्ज़ी IPS (CID) अफसर ठगी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार, ₹2.10 लाख और 2 मोबाइल बरामद
Koil, Aligarh | Sep 24, 2025 आपको बता दें जनपद अलीगढ़के थाना देहली गेट पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी IPS (CID) अफसर बताकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस मामले में 2.10 लाख रुपये और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।यह ठग फर्जी पहचान बनाकर लोगों को धोखा देता था, जिसमें वह उच्च पदस्थ अधिकारी जैसे IPS या CBI अफसर होने का दावा करता था।