SIR को लेकर रामपुर में जो एक बुजुर्ग महिला पर केस फाइल हुआ उस केस को रद्द कराने व एनआरआई लोगों के लिए सही जानकारी देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन मुरादाबाद के मंडलाआयुक्त से गुरुवार की दोपहर 1:30 मिला, उन्होंने एक ज्ञापन देकर मांग की कि रामपुर में जो FIR एक बुजुर्ग महिला पर हुई है उसे रद्द किया जावे, और NRI लोगों को सही जानकारी दी जाए।