बयाना: बयाना में 132 केवी लाइन बिछाने से किसानों की फसलें खराब, आश्वासन के बावजूद मुआवजा नहीं मिला
बयाना क्षेत्र के सूपा गांव में निर्माणाधीन 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) लाइन बिछाने के दौरान किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। मुआवजे का आश्वासन मिलने के बावजूद भुगतान न होने से किसान आक्रोशित हैं और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।