तुरकौलिया: तुरकौलिया पुलिस ने अलग-अलग कांडों के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा
तुरकौलिया पुलिस अलग अलग कांडो के तीन प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि कांड संख्या 456/ 25 में परशुरामपुर से रंजीत कुमार,कांड संख्या 106/ 25 में अशर्फी साह टोला से नन्दन साह व कांड संख्या 453/ 25 में सेनवरिया से राम आशीष महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है