पेण्ड्रा रोड गौरेला: अमित बघेल के खिलाफ लामबंद हुए सिंधी और अग्रवाल समाज के पदाधिकारी, भाजपा ने G P M S P को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा विगत दिनों सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल भगवान, अग्रवाल समाज के आराध्य देव अग्रसेन महराज एवं जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर गौरेला के सिंधी व अग्रवाल समाज एवं भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक g p m को ज्ञापन सौंप कर की कड़ी कार्यवाही ।