देवसर क्षेत्र के पवित्र डेवा धाम में आज श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। देवसर मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच स्थित इस प्राचीन धार्मिक स्थल पर भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं। आज यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।