चन्द्रपुरा: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से तेलों निवासी डॉ. डोमन हजाम दरभंगा विश्वविद्यालय में सम्मानित
बिहार स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई चंद्रधारी मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में तेलो निवासी सह पीएनएम कॉलेज गोमो के प्रोफेसर डॉ डोमन हज़ाम ने सेमिनार में समकालीन हिंदी उपन्यासों में बदलता मध्यवर्गीय जीवन विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया। इनके लेख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित भी किया गया......