बांसी: एसडीएम और सीओ ने माघ मेला में पटाखा दुकानदारों का निरीक्षण किया, अग्निशमन उपकरण रखने का दिया निर्देश
एसडीएम निखिल चक्रवर्ती और सीओ सुजीत कुमार राय ने कोतवाल और अग्निशमन अधिकारी के साथ बांसी माघ मेला में लगाए गए पटाखा दुकानदारों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया। रविवार शाम लगभग 5:00 बजे निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान के पास अग्निशमन उपकरण जरूर रखें। तथा किसी भी तरह का व्यवधान या दिक्कत आने पर प्रशासन को सूचित करें।