अंबाह में नगर पालिका का अतिक्रमण हटाने का अभियान पाँचवें सप्ताह भी जारी रहा, जहाँ जैन बगीची रोड, हीरो माता रोड और परेड़ चौराहा पर चबूतरों और दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया गया। कार्रवाई के दौरान महिलाओं और व्यापारियों ने विरोध किया। नमन जैन और भोला जैन ने भेदभाव के आरोप लगाए, जबकि कई व्यापारियों ने 2000–4000 रुपये के चालान को अनुचित बताया।