मैहर: अहरी टोला सैडिंग बठिया कला में महिलाओं से मारपीट, विवाद का वीडियो वायरल
रैगाव विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर चौकी के3 अहरी टोला सैडिंग बैठिया कला में बदमाशों में घर मे घुस की मारपीट विवाद का वीडियो शोषल मीडिया में हुआ वायरल।बताया गया है कि बदमाशो ने महिलाओ से मारपीट की थी,साथ रुखसाना व नौसीन खान ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट करने के साथ आरोपियो ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की है।