मनकापुर: बभनान चीनी मिल परिसर में टरबाइन मैनेजर के घर में लाखों की चोरी, पुलिस चौकी के पास हुई वारदात
छपिया के बभनान चीनी मिल परिसर में चोरों ने टरबाइन मैनेजर भूपेंद्र कुमार सोनी के सूने घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। मैनेजर दशहरा मनाने गांव गए थे, लौटने पर टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर हैरान रह गए। पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर हुई इस चोरी से लोग हैरान है। सोमवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।